छत्तीसगढ़ मे सेव की खेती के अवसर (Opportunities of apple farming in Chhattisgarh)




डॉ विरेन्द्र कुमार पैंकरा

छत्तीसगढ़  का उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र का जलवायु सेव की खेती के लिये उपयुक्त देखा गया है, वहॉ आलु एवं शीतोष्ण फल अनुसंधान केन्द्र के द्वारा सेव की खेती सफलता पूर्वक किया गया । अतः वहॉ सेव की खेती के अवसर दिख रहे हैं, किसान भी अपने यहॉ परीक्षण कर सकते है।

विश्व में भारत का सेब की खेती से उत्पादन में नौवां स्थान है, जहाँ इसका कुल उत्पादन 1.48 मिलियन टन होता है। हमारे देश में सेब के कुल उत्पादन का 58 प्रतिशत जम्मू कश्मीरए 29 प्रतिशत हिमाचल प्रदेशए 12 प्रतिशत उत्तरांचल तथा 1 प्रतिशत अरूणाचल प्रदेश में होता है। शीतोष्ण फलों में सेब अपने विशिष्ट स्वादए सुगन्धए रंग व अच्छी भण्डारण क्षमता के कारण प्रमुख स्थान रखता है। इसका उपयोग ताजे एवं प्रसंस्कृत उत्पादों जैसे. जैमए जूसए मुरब्बा इत्यादि के रूप में भी किया जाता है।

सेब में कार्बोहाइड्रेटए वसाए प्रोटीन खनिज तत्वों के साथ.साथ अनेक विटामिन्स भी पर्याप्त मात्रा में पाये जाते हैं। जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद है। यदि बागान बंधु इसकी बागवानी वैज्ञानिक तकनीक से करें तो सेब का अधिकतम उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

उपयुक्त जलवायु

सेब की खेती शीतोष्ण जलवायु का फल है। यह ठंडे क्षेत्रो में उगाए जाने वाली फसल है। यह ऐसे पर्वतीय क्षेत्र में उगाई जाती है, जो समुद्र तल से 1500 से 2500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, तथा पुष्पन एवं फलन के लिए सर्दियों में 800 से 1200 घंटे अति ठंढ यानि 7 डिग्री सैंटीग्रेट से कम तापमान रहता है, सेब की खेती के लिए उपयुक्त होता है।

सेब की उद्यान स्थिति ऐसी होनी चाहिए, जहां पर सूर्य का प्रकाश माह में औसत 200 घंटे पर्याप्त मात्रा में पौधे को प्राप्त होद्य इसके अतिरिक्त सेब की बागवानी के लिए 100 से 150 सैंटीमीटर वार्षिक वर्षा आवश्यक है। फूल खिलते समय मार्च से अप्रैल अधिक वर्षा तथा तापमान में उतारदृचढाव से उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

भूमि का चयन

सेब की खेती या बागवानी के लिए गहरी उपजाऊ दोमट मिट्टी जिसमें जल निकास का उचित प्रबन्ध होना चाहिए, तथा जिसका पीएच मान 5 से 6.5 के बीच हो उपयुक्त होता है, कम से कम 1.5 से 2 मीटर की गहराई तक कोई कठोर चट्टान न हो, ताकि जड़ तन्त्र आसानी से फ़ैल सके और उसमें वृद्धि हो सके।

उन्नत किस्में

सेब की खेती के लिए वैसे तो अनेक किस्में है, लेकिन यहां भारत में बागवानी के के लिए उगाई जाने वाली किस्मों का वर्णन कर रहे है, जो इस प्रकार है, जैसे-

शीघ्र पकने वाली- जुलाई से अगस्त माह में पकने वाली किस्में जैसे-टाइडमैन अर्ली वारसेस्टर, अर्ली शनवरी, चौबटिया प्रिंसेज, चौबटिया अनुपम, रेड जून, रेड गाला, फैनी, विनोनी आदि शीघ्र पकने वाली किस्में है।

देर से पकने वाली- सितम्बर से अक्टूबर में पकने वाली किस्में जैसे- रायमर, बंकिघम, गेनी स्मिथ आदि देर से पकने वाली किस्में होती है।

शंकु किस्में- वर्तमान में जल्द फल देने व छोटा वृक्ष वाले शंकु किस्मों की खेती हिमाचल प्रदेश में अधिकतर कि जा रही है, इन शंकु किस्में में जैसे- रेड चीफ, आर्गन स्पर, समर रेड, सिल्वर स्पर, स्टार स्पर रेड प्रमुख है।

परागण किस्में- सेब में पर परागण के द्वारा फल बनते है, इसलिए बाग लगाते समय मुख्य किस्मों के साथ परागण किस्में लगाई जानी चाहिए, शीघ्र पकने वाली किस्मों के लिए टाइडमैन अल वारसेस्टर, मध्य समय में तैयार होने वाली डेलिशियस वर्ग की किस्मों के लिए गोल्डन डेलिशियस, गोल्डन स्पर, रेड गोल्ड आदि परागकारी किस्मों का प्रयोग करना चाहिए।

भूमि का चयन

सेब की खेती या बागवानी के लिए गहरी उपजाऊ दोमट मिट्टी जिसमें जल निकास का उचित प्रबन्ध होना चाहिए, तथा जिसका पीएच मध्य में पकने वाली- अगस्त से सितम्बर में पकने वाली किस्में जैसे- रेड डेलिशियस, रायल डेलिशियस, गोल्डन डेलिशियस, रिच-ए-रेड, रेड गोल्ड, रेड फ्यूजी, जोनाथन, आदि मुख्य किस्में मध्यम समय में पकने वाली किस्में होती है।

प्रसारण या प्रवर्धन

सेब की खेती हेतु प्रवर्धन या प्रसारण बीजू पौधे और विभिन्न चयनित मूलवृन्तों पर कलिकायन,बडिंग या रोपण विधि द्वारा तैयार किया जाता है और जिहवा रोपण, टंग ग्राफ्टिंग, बडिंग विधि से मुख्यतः प्रसारण किया जाता है, बडिंग जून माह में और ग्राफ्टिंग सुसुप्तावस्था, दिसम्बर से जनवरी में करना उचित होता है, पुराने और कम उत्पादन देने वाले पेड़ों की उत्पादकता में वृद्धि के लिए कटाई-छटाई कार्य भी किया जाता है।

पौध रोपण

सेब की खेती हेतु पौधों की शीतकाल में दिसम्बर से मार्च माह तक रोपण करना चाहिए पौधों को लगाने से पूर्व किस्म के अनुसार दूरी निर्धारित कर रेखांकन कर लेना चाहिएद्य पौधे से पौधे के बीच की दूरी किस्म पर निर्भर करती है, लेकिन सामान्यतः यह 5X5 मीटर होती है।

रेखांकन करने के पश्चात् निर्धारित स्थान पर पौध रोपण से एक माह पहले गड्डों की खुदाई की जाती है, अच्छी और उपजाऊ मिट्टी में गडढे का माप 2.5X2.5X2.5 फिट और कठोर व कम पोषक मिट्टी में इसकी माप 1.0X1.0X1.0 मीटर होनी चाहिए रोपण से पूर्व पौधों की जड़ों को डाइथेन एम- 45 फफूदीनाशक के घोल में 2 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में 5 मिनट तक डुबो देना चाहिए रोपण के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ग्राफ्टिंग,बडिंग वाला भाग की सतह से 10 से 15 सेन्टीमीटर ऊपर रहे प्रत्येक गड्ढे में 35 से 40 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद, 50 ग्राम मैलाथियान और मिट्टी के आवश्यकतानुसार उर्वरक मिलाकर गड्ढे को समतल मिट्टी से 10 से 15 सैंटीमीटर की ऊँचाई तक भर देना चाहिए।

सिंचाई व्यवस्था

सेब की खेती हेतु रोपाई के समय पहली सिंचाई करना आवश्यक है पिछली सिंचाई से 7 से 8 दिन बाद दूसरी सिंचाई करें। बहुवर्षीय पौधा होने के कारण, सेब को अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है, पौधे के जरूरत के हिसाब से सिंचाई करते रहें।

खाद और उर्वरक

सेब की खेती की विभिन्न प्रजातियों में उनकी वृद्धि, उपज के साथ-साथ भूमि की भौतिक और रासायनिक दशा व मृदा की उर्वरता के आधार पर खाद और उर्वरकों की मात्रा निर्धारित की जाती है, इसीलिए उर्वरकों और पोषक तत्वों की मात्रा का निर्धारण मृदा परीक्षण के पश्चात् ही करना चाहिए। सामान्य उपजाऊ भूमि में रोपण के समय 10 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद 1 किलोग्राम नीम की खली, 70 ग्राम नाईट्रोजन 35 ग्राम फास्फोरस और 70 ग्राम पोटेशियम प्रति पेड़ प्रति वर्ष की आयु की दर से लगातार 10 वर्ष तक बढाकर देते रहना चाहिए।

जैविक खाद प्रयोग- सेब की खेती या बागवानी में गोबर, कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट, नीम की खली को वर्षा ऋतु के समाप्त होने के पश्चात् हल्की गुड़ाई करते समय मिट्टी में मिला देना चाहिए। इसके अलावा एग्रोमीन या मल्टीप्लेक्स जैसे सूक्ष्म तत्वों का मिश्रण, जिंक सल्फेट, कैल्शियम सल्फेट, बोरेम्स आदि का प्रयोग मिट्टी में इसकी आवश्यकतानुसार अवश्य करना चाहिए।

कटाई छटाई

सेब की खेती में सामान्यत सेब के पौधों को आकार रूपान्तरित अग्रपरोह प्रणाली के अनुसार किया जाता है, जिसमें आसानी से सभी जगह सूर्य की रोशनी पहुच सके। इस विधि के अनुसार मुख्य तने को हर वर्ष रूपान्तरित करके 3 से 4 मीटर तक बढने दिया जाता है और बाद में सह शाखा को काट दिया जाता है। इस विधि में ओलावृष्टि और बर्फ से बचाव के सभी गुण होते है।

सेब में कटाई छंटाई सर्दी के मौसम में जब पत्तियां गिर जाती है व पेड़ सुशुप्तावस्था में रहते है, करनी चाहिए कटाई छटाई का कार्य नई कोपलें और फूल आने के एक माह पूर्व ही समाप्त कर लेना चाहिए पेड़ को उचित आकार देना करना आवश्यक होता है, ताकि पौध एक निश्चित सुदृढ आकार धारण कर ले और पौधे की फलने वाली शाखाये उचित स्थान से निकले, जिससे विभिन्न कृषि क्रियाओं में और फल आदि तोड़ने में कोई परेशानी नही हो, प्राथमिक शाखाओं पर स्वस्थ शाखाओं को प्रत्येक वर्ष चयन करते रहते है, व बेकार शाखाओं को काट दिया जाता है।

सेब की खेती या बागवानी में कटाई छटाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे तने के पास से निकलने वाले कल्ले तथा वाटर शकर को काट कर निकाल देना चाहिए, कटाई छटाई के बाद कटे हुए भागों को फफूदीनाशक रोगों से बचाने व कटे हुए भाग को शीघ्र भरने के लिए चौबटिया पोस्ट का लेप लगाना चाहिए।

कीट रोकथाम

सेब की खेती में अनेक प्रकार के कीट लगते है, उनमें से कुछ प्रमुख कीट व उनकी की रोकथाम इस प्रकार है, जैसे- सेब का रूईया (ऊली एफिस)- कीट के शिशु व प्रौढ़ सफेद रूई जैसे आवरण से ढ़के रहते है। पौधे के रस को चूसने के कारण इसके तने और जड़ों में गांठे पड़ जाती है। रोकथाम हेतु वृक्ष के ऊपरी भाग पर 0.05 प्रतिशत थायोमिथक्जोन, 0.07 प्रतिशत इमिडाक्लोप्रिड या 0.05 प्रतिशत मिथाइल डेमिटान के घोल का छिड़काव करना चाहिए। जड़ों में कीट समूह को नष्ट करने के लिए जड़ो को 80 से 90 सैंटीमीटर अर्द्धव्यास में 30 से 35 सैंटीमीटर की गहराई तक खोदकर कार्बोफ्यूरान 10 ग्राम प्रति वर्ग मीटर या 0.05 प्रतिशत क्लोरोपायरीफास डालना चाहिए, बाद में जड़ों को मिट्टी से ढक देना चाहिए। सेब का शल्क (सेनजोस स्केल)- यह कीट वृक्षों की शाखाओं, टहनियों और फलों पर पीले रंग के शिशु व वयस्क स्थिर होकर अपने चारों ओर मोम जैसा पदार्थ जमा लेते है, बाद में यह काले व भूरे रंग के धब्बे जैसे दिखाई देते हैं, कीट के शिशु और वयस्क पेड़ की शाखाओं टहनियों व फलों से रस चूसकर क्षति पहुंचाते हैं। रोकथाम के लिए प्रभावित वृक्षों मे 2 प्रतिशत ट्री स्प्रे ऑयल के घोल का छिड़काव जाड़ो में और 0.05 प्रतिशत थायोमिथक्जाम या 0.007 प्रतिशत इमिडाक्लोप्रिड के घोल का स्प्रे अप्रैल से मई माह में करना चाहिए।

जड़ छेदक (रूट बोरर)- इस कीट की सफेद रंग की मांसल सूंडी का शरीर अंतिम भाग से मुंह की ओर मोटा होता हैं। इस कीट की सूंड़ी वृक्षों की जड़ों और जड़ों के थोड़ा ऊपर मिट्टी में दबे तने को खाकर नुकसान पहुंचाती है। परिणाम स्वरूप वृक्ष सूख जाते हैं। रोकथाम हेतु सितम्बर माह में 0.05 प्रतिशत क्लोरोपायरीफास 30 सैंटीमीटर की गहराई तक मिट्टी में मिला देना चाहिए।

तना बेधक (स्टेम बोरर)- यह कीट हल्के गुलाबी रंग के होते हैं। यह काले धब्बेदार गुलाबी रंग की गोलियों के रूप में अपना मल पदार्थ जमीन पर गिराते हैं। यह फल वृक्षों की शाखाओं व तने के तन्तुओं को अंदर से खाकर सुरगं बनाते हैं, और प्रभावित वृक्ष सूखने लगते हैं। रोकथाम के लिए प्रभावित शाखाओं को छटाई के समय जड़ से काटकर जला देना चाहिए। प्रभाव दिखाई देने पर क्लोराफार्म व क्रियोजोट मिश्रण 2ः1 या 0.5 ग्राम पैराडाईक्लोरोबैनजीन या 2 मिलीलीटर डाईक्लोरोवास प्रति लिटर पानी के धोल से भीगी रूई कीट द्वारा बनाए छिद्र में डालकर गीली मिट्टी से बंद कर देना चाहिए।

ब्लासम थ्रिप्स- यह कीट हल्के पीले, भूरे एवं काले रंग के होते हैं, जो आकार में 3 से 5 मिलीमीटर लब्बे व चपटे होते हैं यह वृक्ष के कोमल भागों व फूलों से रस चूसकर क्षति पहुँचाते हैं, जिससे फल का विकास नहीं हो पाता है। रोकथाम के लिए वृक्षों में गुलाबी कली अवस्था में ही कीटनाशी दवाओं का छिड़काव कर देना चाहिए, जैसे- 0.007 कार्बोसल्फान या 0.05 प्रतिशत थायोमिथक्जांम का घोल बनाकर स्प्रे करना चाहिए।

रोग एवं रोकथाम

सेब की खेती में अनेक रोग लगते है, उनमें से कुछ प्रमुख रोगों की रोकथाम इस प्रकार है, जैसे-

सेब का स्कैब (वेन्चूरिया इनइक्वोलिस)- सेब की खेती में इस रोग की रोकथाम के लिए मैनकोजेब 0.2 प्रतिशत या कैप्टान 0.03 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत बैनोमाइल के 6 छिड़काव फूली हुई कलिका अवस्था से फल तोड़ने तक करेंद्य गिरी हुई पत्तियों को इकट्ठा कर के नष्ट कर देंद्य प्रभावित वृक्ष पर पत्ती गिरने से पहले पाँच प्रतिशत यूरीया का छिड़काव करें ताकि पत्तियाँ गिर कर नष्ट हो जायें।

तने की काली (कोनी थीसियस कोमेटोस्पोरम)- सेब की खेती में इस रोग की रोकथाम के लिए प्रभावित शाखाओं की कटाई छंटाई कर नष्ट कर दें, सही समय पर कटाई करें। शाखायें जमीन से कम से कम 30 सैंटीमीटर ऊपर से लेना शुरू करें और रोगग्रस्त शाखाओं को 15 से 20 सैंटीमीटर नीचे से काटकर चौबटिया पेस्ट का लेप करें और साथ के साथ समयानुसार किसी फफूंदीनाशक कॉपरआक्सीक्लोराइड के 0.3 प्रतिशत या 0.3 प्रतिशत कैप्टान के घोल का 15 दिन के अन्तराल पर छिड़काव दुबारा करें।

चूर्णिल आसिता (पोडोस्फीरिया ल्यूकोट्राइका)- पौधशाला से निकालकर रोपण करने वाले पौधों को कार्बन्डेजीम, कैराथेन या बैनोमाइल के 0.2 प्रतिशत के घोल में डुबाकर उपचारित करके रोपण करें। पेड़ पर 0.2 प्रतिशत घुलनशील गंधक या 0.2 प्रतिशत सलफैक्स या 1ः30 चूना और गंधक या 0.5 प्रतिशत कार्बन्डेजीम या 0.5 प्रतिशत कैराथेन का छिड़काव कलिका प्रष्फुटन के समय 7 से 10 दिन के अन्तराल पर 2 से 3 स्प्रे करें।

जड़ की सड़न (डीमाटोफोरा मेकाट्रिक्स)- सेब की खेती में इस रोग की रोकथाम हेतु 0.2 प्रतिशत कार्बन्डेजीम और 0.3 प्रतिशत मैनकोजेब के घोल से जड़ों को सिंचित करें। रोगग्रस्त भाग को खुरचकर चौबटिया पेस्ट का लेप करना चाहिए।

फलों की तुड़ाई

सेब की खेती से फलों की तुड़ाई किसान भाइयों को फलों की परिपक्वता की जांच, छिलके का रंग, कठोरता का परीक्षण, फल का आकार आदि के परिक्षण के बाद ही फलों की तुड़ाई करेंद्य

फलों का श्रेणीकरण

एक्स्ट्रा फैन्सी- इस श्रेणी में ऐसे फल रखे जाते है जिनके रंग का विकास 70 प्रतिशत या इससे अधिक होता है। लेकिन फल रोगों और खरोंचों से पूर्णतः मुक्त हों।

फैन्सी- जिन फलों में रंग का विकास 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो परन्तु 65 प्रतिशत से कम हो, उन्हे फैन्सी श्रेणी में रखा जाता है। यह फल रोगों से मुक्त किन्तु कुछ खरोंचों के निशान मान्य होता है।

स्टेन्डर्ड- जिन फलों के रंग का विकास 20 प्रतिशत या इससे अधिक हो परन्तु 40 प्रतिशत से कम हो, उन्हे स्टैण्डर्ड श्रेणी में रखा गया है। फलों में 3 से 5 प्रतिशत तक रोगों आदि के निशान मान्य होते है।

पैक करना (पैकिंग)

श्रेणीकरण के बाद फलों को ऐसी भाग में रखना चहिए, जिसमें उनके आकार के अनुसार सांचे बने हुए, ताकि फलों को रखने के उपरांत फल इधर-उधर हिल-डुल न सकें और बॉक्स में रखने के बाद अपने स्थान बने रहे, इन बक्सों सेब सुरक्षित रहता है और दूरस्थ स्थान को भेजा जा सकता है।

पैदावार

सेब की पैदावार जलवायु, भूमि की उर्वरा शक्ति, किस्म विशेष तथा अन्य कृषि सस्य क्रियाओं पर निर्भर करती है। लेकिन उपरोक्त वैज्ञानिक तकनीक से बागवानी करने पर एक पूर्ण विकसित पेड़ से औसत 100 से 180 किलोग्राम फलत प्राप्त हो जाती है।






इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे  वेबसाइट लिंक पे बने रहे। 
धन्यवाद् 

Comments

Valuable information Dr....����
Valuable information Dr...👌👍
Dr.007 said…
Chhattisgarh ke Kisano ke liye Sunhara Awsar
Dr.007 said…
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए सुनहरा अवसर
Unknown said…
Very nice virendra

Popular posts from this blog

जशपुर में काजू की खेती- एक अच्छा आय स्त्रोत (Cashew farming in Jashpur-a good income source)

हरी खाद अपनायें- मृदा उरर्वता बढ़ाऐं (Use green manure- increase soil fertility)

Rural Agricultural Work Experience (RAWE)