Posts

Showing posts from August, 2020

गुणकारी नीम (Virtuous Neem) - खर्चे करे कम

Image
नीम में जहाँ एक  तरफ वायरस और बैक्टीरिया को मारने के गुण  होते हैं वही ये नीम अब हमारे शरीर में बहुत से भयानक रोग जैसे कैंसर आदि से बचने के लिए भी कारगर सिद्ध हो रहा है। आज हम  यहाँ आपको नीम का कृषि में उपयोग को संछिप्त में  बताएँगे , नीम के उपयोग से कैसे कैंसर से भी बचा जा सकता है, ये भी देखेंगे । यह लेख बहुत ही छोटा किन्तु बहुत ही महत्वपूर्ण है, आपने कभी सोचने की कोशिश  कि है, की वर्तमान में  कैंसर के मरीज इतने क्यों बढ़ रहे है अगर नहीं सोचे है तो कभी समय निकाल कर जरूर सोचे ।चलिए साथ में सोचने की कोशिश करते है। क्या आपने कभी ध्यान दिया है की आप जो खा रहे है उसमे कितना रसायन है, वर्तमान में सभी किसान भाई अज्ञानतावश  बहुतायत मात्रा में फसल में उर्वरक और विभिन्न दवाइयों का छिड़काव कर रहे है। मैं  मानता हु की बिना दवाई  छिड़काव से अच्छा पैदावार नहीं होगा,  यह ध्यान देने योग्य है की हमें फसल में उतना मात्रा ही छिड़काव करना है जितना जरुरत है  ।  जिस प्रकार मनुष्य को संतुलित भोजन ही ज्यादा लाभ पहु...