कृषि स्नातोकत्तर हेतु एडमिशन की जानकारी (Admission information of Agriculture post graduation)
वर्तमान में कृषि जगत में शिक्षा का स्तर काफी बढ़ गया है , दिन पर दिन जनसँख्या बढ़ रहा है और हमारे पास खाद्य आपूर्ति के लिए चैलेंज भी बढ़ रहा है, कृषि के क्षेत्र में मैंने अपने पहले के लेख में उल्लेखित किया है , जिसका लिंक https://www.krishiprasar.com/2017/07/career-in-agriculture-more-than-about.html है, चूँकि स्नातोकत्तर के बाद ही कृषि जगत में कैरियर के लिए अच्छा विकल्प के साथ अच्छा पैकेज मिलता है , इसलिए मेरे रीडर से अपेक्षित है की आप कृषि क्षेत्र में स्नातक के बाद स्नातोकत्तर अवश्य ही करे, वर्तमान में कई सारे कृषि विश्वविद्यालय स्नातोकत्तर के लिए अवसर प्रदान करता है जिसका जानकारी नीचे दिया जायेगा हर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है तो उस एग्जाम को क्वालीफाई करके आप विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते है, आप ICAR के JRF एग्जाम भी देकर भी स्नातोकत्तर के प्रवेश ले सकते है. आप विभिन्न विषयो पे अपनी कृषि स्नातोकत्तर की पढाई कर सकते है 1 . प्रसार शिक्षा / कृषि प्रसार 2 . मृदा विज्ञान 3 . सब्जी विज्ञान 4...