Posts

Showing posts from March, 2020

मिर्च की आधुनिक खेती-बम्पर आय स्रोत (Modern farming of chilli-bumper income source)

Image
  छत्तीसगढ़  के बस्तर का पठार और उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में  मिर्च की खेती के लिए बहुत ही उपयुक्त जलवायु है, इसलिए यहां पर बहुतायत मात्रा में मिर्च की खेती किया जाता है। हम यहां आप सबको बताने जा रहे हैं, जशपुर  जिला  के पाठ क्षेत्र के बारे में जहां पर कुछ सालों से मिर्च की बहुत ही ज्यादा रकबा में खेती किया जाता है, जिसके चलते वहाँ  के किसान जो पहले बहुत गरीब थे, वह आज बहुत ही  ज्यादा संपन्न होते जा रहे हैं । यहां के किसान  1 एकड़ में भी काफी रुपए कमा लेते हैं।  लेकिन मैंने यहां पर देखा  है, कि उनके द्वारा जो खेती किया जाता है उसमें लागत बहुत ज्यादा लग रहा है वह अनाप-शनाप खाद र का उपयोग कर रहें  है, जिससे जमीन बर्बाद हो रहा है और सही दवाई का उपयोग नहीं करने की वजह से उनका जो लागत है वह भी बढ़ रहा है ऐसे कई सारे बीमारी होते हैं जो कि दवाई से भी ठीक नहीं होते हैं उसमें भी दुकानदार से दवाई लेकर  बहुतायत रूप में उपयोग किया जा रहा है।  यहां पर सिंचाई के लिए फ्लड सिंचाई का ...